हल्द्वानी। उत्तराखण्ड वाहिनी एनसीसी हल्द्वानी के तत्वाधान में 21 मई से 30 मई 2024 तक चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। इस शिविर में जिला उधमसिंहनगर और नैनीताल से कुल 500 एनसीसी कैडेट्स एवं 07 एनसीसी अधिकारी भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व कौशल, मानचित्र पढ़ने, हथियारों का प्रशिक्षण और व्यक्तित्व विकास के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, एनडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबंधन, अग्निवीर योजना से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई। कैडेट्स को युद्ध के समय में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं मॉक ड्रिल के महत्व के बारे में भी बताया गया।
आज के मुख्य समारोह में बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल कुंदन शर्मा, सेना पदक से सम्मानित, ने सभी अधिकारियों एवं कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने एनसीसी प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह युवाओं के व्यक्तित्व विकास और देश सेवा में सहायक है। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाषा जोशी, सूबेदार मेजर एम एस राव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जावेद अहमद, कैप्टन राजीव कुमार पाठक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।