हल्द्वानी। बुधवार 7 अगस्त 2024 को अमरदीप होटल में अग्रवाल महिला समिति की तरफ से तीज मेले का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओ ने नृत्य, गेम्स व झूले का आनंद लिया। लकी लेडी का ख़िताब सुनीता अग्रवाल, चित्रा बंसल, रीता अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल ने जीता।
लकी ड्रा का प्रथम पुरस्कार निमिषा अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार रेखा गोयल, तृतीय पुरस्कार, नविता अग्रवाल, चतुर्थ नीतू अग्रवाल, पंचम पुरस्कार सौम्य गर्ग इनके नाम रहा। इसके अलावा 10 संतावाना पुरस्कार दिए गये।
मंच संचालन रीता अग्रवाल व संगीता अग्रवाल ने किया। मेले में मंजू, राजकुमारी, पायल, सपना, राधिका, वैशाली, एकता, चित्रा,विमल, सविता, रूचि, दीपाली अनेक सदस्य शामिल हुए। अध्यक्ष पायल अग्रवाल ने बताया विगत 25 वर्षो से यह मेला इसी तरह से आयोजित किया जाता है। मुख्य अतिथि निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड अंजू अग्रवाल रहीं। लकी ड्रा घोषित क़रने मे भगवान सहाय अग्रवाल, नीरज प्रभात गर्ग, मनोज अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, कनव अग्रवाल, राजीव अग्रवाल का सहयोग ने दिया।