हल्द्वानी, 21 दिसंबर – सिख फेडरेशन हल्द्वानी के सदस्यों ने नैनीताल रोड स्थित वॉक वे मॉल में गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहीदी को समर्पित एक झांकी लगाई। आज के दिन, 21 दिसंबर, को 1704 में गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार का बिछौड़ा हो गया था और 28 दिसंबर तक उनके चारों पुत्र शहीद हो गए थे, जबकि माता गुजरी जी ज्योति जोत हो गई थीं।
फेडरेशन के सदस्यों ने इस झांकी के माध्यम से यह संदेश दिया कि गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार ने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने यह भी बताया कि मासूम बच्चे भी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटे।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान में समाज के सभी लोगों को गुरु गोविंद सिंह जी के बताए मार्गों पर चलकर धर्म की रक्षा करनी चाहिए।
इस अवसर पर अमनप्रीत सिंह कोहली, जसतरन सिंह कीर, मनमीत गुजराल, विक्की नरूला, जस्सी चढ़ा, मोनू कपूर, गगनदीप कोहली, गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स, सुखविंदर सिंह, गगनदीप सायली, जसप्रीत आनंद, परविंदर सिंह, कुलबीर सिंह, गुरजीत सिंह कोहली, और गुरनीत कोहली सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
यह आयोजन गुरु गोविंद सिंह जी के शिक्षाओं और बलिदानों को याद करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था।