हल्द्वानी: ऑटो–ई-रिक्शा चालकों को परिवहन विभाग ने दिए सख्त निर्देश
हल्द्वानी संभागीय परिवहन कार्यालय में आज ऑटो एवं ई-रिक्शा यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ. गुरदेव सिंह और संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) अरविंद पांडे ने की।
बैठक में यूनियन पदाधिकारी केदार पलाड़िया, उमेश चंद जोशी, मुकेश जायसवाल, गिरीश जोशी, शेर सिंह बिष्ट, पूरन बिनवाल, हरक सिंह रावत और निजाम मिकरानी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
अधिकारियों ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को निर्देशित किया कि –
वाहन के सभी प्रपत्र (फिटनेस, टैक्स, परमिट, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र) पूर्ण व वैध रखें।
ओवरस्पीडिंग, ओवरचार्जिंग और ओवरलोडिंग बिल्कुल न करें।
यात्रियों से निर्धारित किराया ही वसूलें और अनुशासित व नम्र व्यवहार करें।
चालक लाइसेंस और निर्धारित वर्दी में ही वाहन चलाएं।
शराब या नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
रात्रि में लाइट जलाकर और वाहन के पीछे
रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर ही संचालन करें।
चौराहों पर अनावश्यक खड़ा न हों।
स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी। यूनियनों ने विभाग को आश्वस्त किया कि सभी चालक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
