हल्द्वानी में अफसरशाही पर कड़ी कार्रवाई, जिलाधिकारी वंदना का बुलडोजर निरीक्षण के दौरान फूटा गुस्सा

खबर शेयर करें -

संजय कनेरा, 3 जुलाई:

हल्द्वानी में बाढ़ और भूस्खलन के खतरों से निपटने के लिए जिलाधिकारी वंदना ने गुरुवार को कई संवेदनशील परियोजनाओं का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरशाही की लापरवाही पर सख्त नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण में मौजूद अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच उन्होंने कहा कि अब “काम नहीं तो कुर्सी नहीं”।

चौपुला में ‘सेफ्टी’ के नाम पर खानापूर्ति पर भड़ास

चौपुला में सिंचाई विभाग द्वारा चलाए जा रहे नहर कवरिंग कार्य में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत व्यू कटर्स व मलबे की सफाई के आदेश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सेफ्टी में लापरवाही बरती गई तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

देवखड़ी नाले की दीवार को लेकर चिंता, आदेश जारी

देवखड़ी नाले का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने यहां दो जेसीबी तैनात करने का निर्देश दिया। साथ ही, वर्षों पुरानी सुरक्षा दीवार को मानसून के बाद तत्काल नए सिरे से बनाने का आदेश दिया। ज्ञात हो कि अभी तक 8 चेकडैम पूरे हो चुके हैं, बाकी 5 पर भी तेजी लाने को कहा गया है।

रकसिया नाले में कूड़ा डालने पर सख्ती

रकसिया नाले में कूड़ा डालने के खिलाफ जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों का चिन्हीकरण कर उन पर सख्त चालान किया जाए। मलबा हटाने और मानसून के दौरान जेसीबी तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्थानीय लोगों की कूड़ा संस्कृति पर भी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।

आधुनिक लाइब्रेरी और अन्य परियोजनाओं पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश

जीजीआईसी की बन रही लाइब्रेरी को लेकर डीएम ने स्पष्ट किया कि यह हल्द्वानी के युवाओं के लिए एक प्रमुख हब बनेगी। क्वालिटी और समयसीमा का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा, पुराने खंडहर भवनों को गिराने और स्कूल के बाहर पार्किंग विकसित करने के आदेश भी दिए गए।

सड़क, पुल और सुरक्षा पर हर मोर्चे पर कदम

तीनपानी बाईपास, फायर भवन का चौड़ीकरण और स्टेडियम के सुरक्षा उपायों को लेकर भी जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश जारी किए। धीमे चल रहे क्रेस बैरियर कार्य पर लोनिवि को फटकार लगाई। गौला पुल के नीचे बह सकने वाले ब्लॉकों को जोड़ने का प्रस्ताव तुरंत लागू करने को कहा।

गौलापुल लिंक रोड का काम जल्द शुरू

डीएम ने बताया कि गौलापुल लिंक रोड के पहले फेज की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। लोनिवि को कार्य शुरू करने और सुरक्षा के मद्देनजर मशीनरी एवं मजदूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है।

निरीक्षण में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद

इस कार्रवाई के दौरान वनाधिकारी डी. नायक, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, एसडीएम राहुल साह सहित सिंचाई, लोनिवि, यूयूएसडीए, ब्रिडकुल, एनएचएआई के अधिकारी एवं क्षेत्रीय पार्षद भी उपस्थित रहे।

आगामी कार्रवाई का इंतजार

जिला प्रशासन की सक्रियता से हल्द्वानी में व्यवस्था बेहतर बनाने की उम्मीद जगी है, लेकिन अब देखना है कि आदेश कब जमीन पर उतरते हैं। यदि लापरवाही बरती गई तो जिलाधिकारी की अगली कार्रवाई सख्त से सख्त होगी।

रिपोर्ट: नैनीताल लाइव

Breaking News