हल्द्वानी। एम.बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी (नैनीताल) ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) विषयों में छात्रों के अभिरुचि और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक नई STEM लैब का उद्घाटन किया है। यह पहल महाविद्यालय की विज्ञानशाला और करियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त प्रयास से संचालित की जा रही है।
इस नई प्रयोगशाला का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को पारंपरिक शिक्षण विधियों से आगे बढ़ाते हुए, प्रयोगात्मक और परियोजना-आधारित अधिगम (Project-Based Learning) के माध्यम से वैज्ञानिक सोच और तकनीकी कौशल विकसित करना है। खासतौर पर विज्ञान की छात्राओं के लिए केंद्रित इस पहल से वे न केवल अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेंगी, बल्कि आधुनिक तकनीकों को समझने और भविष्य की रोजगारोन्मुख दिशा में कदम बढ़ाने का भी अवसर पाएंगी।
STEM लैब में रोबोटिक्स, आर्डुइनो प्रोग्रामिंग, 3D मॉडलिंग, कोडिंग, डेटा साइंस, वैज्ञानिक नवाचार परियोजनाएं और गणितीय अवधारणाओं को एक्टिव लर्निंग के माध्यम से सीखाने जैसी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इनमें छात्रों को सेंसर, मोटर, माइक्रोकंट्रोलर का उपयोग कर मॉडल बनाना, भौतिकी एवं गणित के सिद्धांतों पर आधारित रचनात्मक मॉडल तैयार करना, पायथन जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं से डेटा विश्लेषण और स्थानीय समस्याओं पर प्रोजेक्ट विकसित करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
डॉ. नवल किशोर लोहनी, करियर काउंसलिंग सेल के प्रभारी, ने बताया कि इस लैब का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा, तार्किक सोच और समस्या-समाधान क्षमता का विकास करना है। उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीक का संयोजन ही आज के युग में प्रगति की कुंजी है, और इस लैब के माध्यम से छात्र रचनात्मकता एवं नवाचार में निखार लेंगे।
प्राचार्य प्रो. एन.एस. बनकोटी ने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप है, जिसमें बहुविषयक ज्ञान, कौशल आधारित शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने इस कदम को छात्रों के लिए एक सशक्त मंच करार दिया, जहाँ वे अपनी कल्पनाशीलता को प्रयोगात्मक रूप से साकार कर सकेंगे।
