हल्द्वानी । चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने शीशमहल चौराहे पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने बताया कि इस चौराहे पर अक्सर दुर्घटना होती रहती है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा, यह चौराहा व्यस्त रहता है और पास में ही मंदिर भी है। समिति ने मांग की है कि दुर्घटना से बचाव के लिए तत्काल उपाय किए जाएं, जैसे कि लाल बत्ती लगाना या स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया जाए, ताकि स्कूल जाने वाले बच्चों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र सुयाल, चंद्र मोहन ठाकुर समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि चौराहे पर यातायात अत्यधिक व्यस्त रहता है, जिसमें स्कूल के बच्चे, गैस गोदाम जाने वाले वाहन, गौला ट्रकों और नैनीताल से आने वाले पर्यटक दोपहिया वाहन तेज गति से चलते हैं। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि शीशमहल चौराहे पर ऐसी व्यवस्था की जाए कि दुर्घटना न हो सके। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र सुयाल, ठाकुर चंद्र मोहन, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, ईशाक खान, वीरेंद्र नेगी, नीरज आर्य, गोपाल कुमार आदि उपस्थित थे।