हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने रविवार को पुनर्नवा महिला समिति द्वारा आयोजित समर्पण सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस समारोह में उन्होंने समाज में विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए सक्रिय समाजसेवियों को सम्मानित किया।
सांसद भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि समाज को आगे बढ़ाने वाले व्यक्तियों का सम्मान करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने से समाज में सकारात्मक कार्यों को बढ़ावा मिलता है और अन्य लोग भी उनसे प्रेरित होते हैं। इस पहल के लिए उन्होंने पुनर्नवा महिला समिति की सराहना की और आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर जोगिंदर रौतेला, सुमित्रा प्रसाद, पुनर्नवा समिति की अध्यक्ष लता बोरा, शांति जीना, मंजू दफौटी और जानकी फर्त्याल जैसे कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन ने कुमाऊं क्षेत्र में विभिन्न इकाइयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को एक मंच पर लाने का कार्य किया।