एसकेएम स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन के अंतिम दो मैच ( बालक वर्ग ) में गुरुकुल ने हिमालया को 31-00 से तथा सेंट थेरेसा ने डीपीएस को 24 -19 से हराया। दूसरे दिन के मैच में (बालक वर्ग में) एपीएस ने टैगोर को 10 -6 से , यूनिवर्सल ने बीरशिवा को 28-10 से, गुरु तेग ने वेंडी को 25-12 से, गुरुकुल ने शिवालिक को 20- 6 से, एपीस ने निर्मला को 12-06 से, निमोनिक ने बीरशिवा को 23-07 से, हराया। वहीं दूसरी ओर (बालिका वर्ग में) निर्मला ने निमोनिक को 18-04 से, गुरुकुल ने हिमालया को 18-00 से, एपीएस ने वेंडी को 16-02 से, टैगोर ने एपीएस को 02-00 से, टैगोर ने वेंडी को 12-00 से निर्मला ने सेंट थेरेसा को 12-09 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में एसकेएम और सेक्रेड हार्ट के बीच हुए मुकाबले (बालक वर्ग) में 46-32 की शानदार पारी खेलकर एसकेएम ने व दूसरे क्वार्टरफाइनल में गुरुकुल व सेंट थेरेसा (बालकवर्ग)के बीच हुए मुकाबले में 39-42, सेंटथेरेसा ने फाइनल में जगह बनाई। समाचार लिखे जाने तक तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला एपीएस व सरस्वती (बालक वर्ग) के बीच जारी रहा। वहीं दूसरी ओर बालिका वर्ग में एसकेएम, यूनिवर्सल, टैगोर, और निर्मला सेमीफाइनल में पहुंच गए।
कल चैंपियनशिप के तीसरे दिन सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।
इस अवसर पर प्रबंधक यूसी जोशी ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया । सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या श्मोनिका शर्मा, प्रशासक ऋषभ जोशी, भामिनी जोशी समस्त शिक्षकगण विद्यार्थी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।