नोएडा से पर्यटकों को नैनीताल लाए एक टैक्सी चालक की वाहन के भीतर कोयले की अंगीठी जलाने से दम घुटने से मौत।
चालक ने नैनीताल के सुखताल में वाहन पार्क किया था, और ठंड से बचने के लिए कार के भीतर कोयले जली अंगीठी रखकर कंबल ओढ़कर सो गया।
सुबह साढ़े आठ बजे तक भी जब वह नहीं उठा तो पार्किंगकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल हेम चंद्र पंत पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।
वाहन को काफी हिलाडुला कर चालक को उठाने का प्रयास किया। जब भीतर से कोई हरकत नहीं हुई तो शीशा तोड़कर बेसुध पड़े चालक को बाहर निकाला।
तुरंत ही उसे बीडी पांडे अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की पहचान सिरोहा यमुनापार मथुरा उत्तर प्रदेश निवासी मनीष गंधार के रुप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनक को सूचित कर पंचनामे की कार्रवाई कर दी है।
