शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल ने सिंथिया अंडर-12 सेवन-ए-साइड फुटबॉल ट्रॉफी जीती

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी और सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल हरकपुर क्वीरा लामाचौड़ हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिंथिया अंडर-12 सेवन-ए-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल मुकाबला शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल और क्वींस स्कूल हल्द्वानी के बीच खेला गया। शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल ने क्वींस स्कूल को 4-1 से हराकर सिंथिया अंडर-12 सेवन-ए-साइड फुटबॉल ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बीएलएम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता का आयोजन सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल हरकपुर क्वीरा लामाचौड़ हल्द्वानी के फुटबॉल मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, प्रबंध निदेशक कात्यायन रौतेला और प्रधानाचार्या तूलिका रस्तोगी सहित कई गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में सिंथिया स्कूल हल्द्वानी, बीजी बीज स्कूल हल्द्वानी, बीएलएम हल्द्वानी, क्वींस स्कूल हल्द्वानी, जस गोविन्द स्कूल हल्द्वानी, सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी और शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी की फुटबॉल टीमों ने भाग लिया।

उद्घाटन मैच बीजी बीस स्कूल हल्द्वानी और क्वींस स्कूल हल्द्वानी के बीच खेला गया, जिसमें क्वींस की टीम ने बीजी बीज की टीम को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में जस गोविन्द और शिवालिक स्कूल के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें शिवालिक ने 3-1 से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी ने सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल का पहला मैच क्वींस स्कूल हल्द्वानी और बीएलएम हल्द्वानी के बीच खेला गया, जिसमें क्वींस स्कूल के आदित्य ने शानदार गोल करते हुए बीएलएम को 1-0 से हराया और फाइनल में अपनी टीम का स्थान सुनिश्चित किया। सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में सिंथिया स्कूल का मुकाबला शिवालिक की टीम से हुआ, जिसमें शिवालिक ने 2-0 की बढ़त के साथ फाइनल में जगह बनाई।

मैच रेफरी रजत चौहान, मयंक पंत, लवलेश मेर, खेल प्रशिक्षक एसएस कपकोटी, दीपक जोशी और लीला रावत ने प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, प्रबंध निदेशक कात्यायन रौतेला, प्रधानाचार्या तूलिका रस्तोगी, निदेशक महिपाल सिंह रौतेला, ओम पाल रौतेला, सुरेश चन्द्र मिश्रा, अकेडमिक कोर्डिनेटर बीबी जोशी, महेश चन्द्र जोशी, मोहन जोशी, वरिष्ठ कोर्डिनेटर प्रदीप मित्रा, हिमानी, वर्तिका, इशिता, मुकुल, भुवन मेलकानी, आईडी जोशी, बीसी सती, पूनम बिष्ट, त्रिभुवन जोशी, संजय सजवाल, त्रिभुवन नीतवाल, देवेन्द्र अधिकारी, सूरज गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित थे। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Breaking News