नैनीताल।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 16 सितम्बर को जनपद नैनीताल में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। संभावित आपदा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि खराब मौसम के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव हेतु विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
जिला प्रशासन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही सभी आवश्यक सेवाओं और आपात कार्यवाही को सतर्कता के साथ जारी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने अपील की है कि खराब मौसम के दौरान लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।