कुमाऊं आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में रुद्राक्ष ने 80 किलो वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड स्टेट आर्म रैसलिंग एसोसिएशन द्वारा हल्द्वानी में आयोजित कुमाऊं आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में रुद्राक्ष सिंह ने 80 किलो वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रुद्राक्ष सिंह हल्द्वानी के निवासी हैं और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने शहर का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में कुमाऊं के विभिन्न जिलों से आए कई खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया।

इस दौरान एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अर्जुन गुलाटी ने रुद्राक्ष सिंह को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाइयां दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रुद्राक्ष के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इससे पहले भी रुद्राक्ष राजस्थान में हुए बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।

Breaking News