हल्द्वानी। नेशनल स्कूल फॉर ब्लाइंड्स, गोलापार हल्द्वानी, में रोटरी क्लब हल्द्वानी द्वारा 8 कंप्यूटर, 8 मेज और 8 कुर्सियां सीएसआर फंड के अंतर्गत काशी विश्वनाथ स्टील, काशीपुर की ओर से प्रदान की गईं।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी क्लब हल्द्वानी के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र अग्रवाल ने किया। उन्होंने रोटरी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास समाज के विकास में सहायक हैं।
मनोज शाह ने इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कैसे सीएसआर फंड के माध्यम से इस तरह के उपकरण बच्चों के शैक्षिक विकास में मदद कर रहे हैं। वहीं सविता लाहोटी ने इस पहल के लिए काशी विश्वनाथ के अध्यक्ष एवं रोटरी क्लब हल्द्वानी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब काशीपुर से राज मल्होत्रा, रोटरी क्लब हल्द्वानी से मनोज शाह, विनय लाहोटी, रमेश शर्मा, विजय शर्मा, अनिल कर्नाटक, पी एस पपोला, आर आर आर्य, अनिल जोशी, सुनील जोशी, गिरीश गुप्ता, आशीष दुमका और कुबेर समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
रोटरी क्लब हल्द्वानी ने अपने सामाजिक कार्यों के तहत NAB को समय-समय पर आर्थिक सहायता, फर्नीचर और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की हैं। अंत में, राज मल्होत्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।