रोटरी क्लब हल्द्वानी ने जरुरतमंदों के बीच फल-मिठाई का वितरण किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रोटरी क्लब हल्द्वानी ने सामाजिक सेवा के तहत बाल सुधार ग्रह एवं महिला अस्पताल पहुंचकर जरुरतमंदों के बीच फल एवं मिठाई का वितरण किया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने मरीजों और उनके तीमारदारों से मिलकर उनके दुःख-दर्द साझा किए और उन्हें आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया।

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में मौजूद मरीजों एवं उनके परिजनों को फल और मिठाई देकर उनके साथ एकात्मता का अनुभव किया गया। इसके बाद, क्लब के सदस्य बाल सुधार गृह पहुंचे, जहां उन्होंने बालकों के साथ समय बिताया और उन्हें फल-मिठाई का आनंद लेने का मौका प्रदान किया, जिसे बालकों ने खूब सराहा।

इस नेक कार्य में रोटरी क्लब हल्द्वानी के अध्यक्ष मनोज शाह, वी.के. शर्मा, रमेश शर्मा, अनिल कर्नाटक, ललित मोहन भट्ट, नवीन पांडे, मनीष मित्तल, गिरीश गुप्ता, आर.आर. आर्या, आशीष दुम्का समेत अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। यह प्रयास समाज में सेवा और एकता का संदेश लेकर आया है।

Breaking News