उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक तीर्व बारिश की चेतावनी जारी की है। संभावित भूस्खलन, जलभराव और तेज बहाव जैसी आपदाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।
इसी के तहत 12 अगस्त 2025 (मंगलवार)को नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, उत्तरकाशी, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिलों के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को कार्यालयों में उपस्थित रहने व आपदा प्रबंधन में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।