हल्द्वानी। लामाचौड़ चारधाम मंदिर में आयोजित रामलीला मंचन में खर दूषण वध से लेकर राम और सुग्रीव की मित्रता तथा बाली वध तक की अति महत्वपूर्ण लीलाएँ प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर नितिन पड़लिया ने राम, सानिध्य जोशी ने लक्ष्मण और अभिषेक जोशी ने हनुमान की भूमिका निभाई।
रामलीला की अध्यक्षता कर रहे हेमू पड़लिया ने बताया कि यह क्षेत्र की सबसे प्राचीन रामलीला है, जो पिछले 45 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में कमेटी के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस आयोजन ने दर्शकों को भारतीय संस्कृति और परंपरा का अनुभव कराया, जिसे सभी ने अत्यंत सराहा।