हल्द्वानी। अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के क्रिमीलेयर और उप वर्गीकरण के असंवैधानिक निर्णय के विरोध में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने धरना दिया। इसमें आरक्षण बचाओ मोर्चा, बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, बहुजन समाज पार्टी भीम आर्मी, मूल निवासी संघ, अंबेडकर मिशन एंड फाऊंडेशन समेत तमाम संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
इस दौरान जीआर टम्टा, इंदर पाल आर्य, मुकेश बौद्ध, मीमांसा आर्या, प्रकाश चंद, शिव गणेश, राकेश प्रसाद, उमेश टम्टा, मोहन चंद, संजय गैबरियल, अमन आर्य, कैलाश पांडे, यशपाल आर्य, आशा आर्या, दीपक पौडवाल समेत लोग मौजूद रहे।