पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को कालाढूंगी में श्रद्धांजलि अर्पित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज एकता जनसेवा फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कालाढूंगी चौराहे पर बने शहीद स्मारक पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

14 फरवरी को पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर पूरे देश में काला दिवस मनाया जा रहा है। 2019 में जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ की गाड़ियों पर हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे।

इस अवसर पर एकता जनसेवा फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर ने कहा कि देश इन वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में विभिन्न संगठनों द्वारा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है।

कार्यक्रम में रोहित दिवाकर, लक्ष्मी नारायण, वाला दत्त, लक्ष्मी देवी, प्रकाश आर्य समेत कई लोग मौजूद थे। सभी ने शहीद जवानों को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Breaking News