बिना सहमति और OTP के सदस्यता परिवर्तन के विरोध में यूनियन बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

देहरादून। आज यूनियन बैंक एम्प्लॉयीज़ यूनियन उत्तराखंड (UBEUU) ने क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून के बाहर एक व्यापक धरना-प्रदर्शन आयोजित किया। यह प्रदर्शन उन कर्मचारियों के समर्थन में किया गया, जिनकी यूनियन सदस्यता बिना उनकी सहमति और बिना OTP के बदल दी गई है, जिसे गंभीर, अनैतिक और धोखाधड़ीपूर्ण कृत्य माना जा रहा है।

धरने में शामिल कर्मचारियों ने प्रबंधन से जल्दी से जल्दी मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधन इस मामले में शीघ्र कोई समाधान नहीं निकालता है, तो वे 22 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय हड़ताल करेंगे।

इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से यूनियन के सदस्यों जैसे टी.पी. शर्मा, सुमन सिंह पुंडीर, मनोज ध्यानी, उपेंद्र नेगी, विकास नौटियाल, दीपक कन्नौजिया, कमलेश देवरानी, पंकज साहू, दीपक कुमार, महेन्द्र सिंह असवाल, संजय थापा और सुधीर कुमार सैनी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे। यूनियन ने आगे के आंदोलन के चरणों का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लेने की बात कही है।

Breaking News