उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया पॉलिसी की तैयारी..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखंड बंशीधर तिवारी ने शनिवार को मीडिया सेंटर हल्द्वानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। सूचना महानिदेशक तिवारी ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश सरकार और सूचना विभाग पत्रकारों को विभिन्न सुविधाएं और योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि प्रदेश में तहसील स्तर तक प्रेस प्रतिनिधियों को प्रेस मान्यता दिलाए जाने के लिए नियमावली तैयार की जा रही है। साथ ही, डिजिटल मीडिया पॉलिसी पर भी तेजी से कार्यवाही की जा रही है।

महानिदेशक तिवारी ने मीडिया सेंटर के प्रभारी को पत्रकारों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हल्द्वानी मीडिया सेंटर में हैल्थ कैंप आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार और आमजन की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका सराहनीय है। इसके लिए उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

मीडिया प्रतिनिधियों ने भी महानिदेशक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें मान्यता प्रक्रिया को सरल बनाने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्रदेश के सरकारी गेस्टहाउसों में मुफ्त आवास की सुविधा, और चिकित्सा उपचार के भुगतान में तेजी लाने जैसे मुद्दे शामिल थे।

महानिदेशक के मीडिया सेंटर पहुंचने पर प्रभारी मीडिया सेंटर गिरिजा जोशी और डीआईओ नैनीताल ज्योति सुंदरियाल ने उनका बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे।

Breaking News