हल्द्वानी। देवी दत्त शर्मा मेमोरियल बालक फुटबॉल टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में शिवालिक स्कूल, क्वीन्स स्कूल, डॉन बोस्को स्कूल और एवरग्रीन स्कूल ने प्रवेश किया है। वहीं, कलावती शर्मा मेमोरियल बालिका वर्ग फुटबॉल टूर्नामेंट में क्वीन्स स्कूल और शिवालिक स्कूल ने फाइनल में जगह बनाई है।

आज के मैचों की श्रृंखला में, पहले मैच में डॉन बोस्को स्कूल ने सिंथिया स्कूल को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में एवरग्रीन स्कूल ने इनस्प्रेशन स्कूल को 4-1 से हराया। तीसरा मैच शिवालिक स्कूल और निर्मला स्कूल के बीच खेला जाना था, लेकिन निर्मला स्कूल की समय पर न पहुंच पाने के कारण शिवालिक स्कूल बिना मैच खेले सेमीफाइनल में पहुंच गया। चौथे मैच में क्वीन्स स्कूल ने गुरुकुल स्कूल को पेनल्टी शूट आउट में 6-5 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी।

कलावती शर्मा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में, शिवालिक स्कूल ने सिंथिया स्कूल को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुँचने का गौरव हासिल किया। अब फाइनल मैच शिवालिक स्कूल और क्वीन्स स्कूल के बीच खेला जाएगा।
यह सभी सेमीफाइनल और फाइनल मैच रविवार को आयोजित किए जाएंगे। मैचों का उद्घाटन नगर पालिका उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह अधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें चैयरमेन रमेश शर्मा, नीलम शर्मा, अनंतनीर शर्मा, आकृति शर्मा, शेखर चंद्र त्रिपाठी, गिरीश गुप्ता, सुरेंद्र भुटियानी, आलोक सक्सेना, विनोद सडाना, वी के शर्मा, जगदीश जोशी, प्रो भुवन तिवारी, विमलकांत, प्रकाश भट्ट आदि शामिल थे।
इन सभी मैचों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में कोच देवेंद्र सिंह अधिकारी, जगत सिंह धामी, सुनील बिष्ट और दया अधिकारी का विशेष योगदान रहा।
