हल्द्वानी। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि भारत के स्टार रहे द ग्रेट खली फिर हल्द्वानी में अपनी पहलवानी का जलवा बिखेरेंगे।
_ द ग्रेट खली फिर बिखरेंगे अपनी पहलवानी जलवा_देखिए वीडियो..
बता दें कि 2016 में गोलापार इंद्रागांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में द ग्रेट खली का मैच हुआ था। जिसमें उनका सामना दो विदेशी पहलवानों से हुआ था।
जिसमें खली ने दोनों विदेशी पहलवानों को लोहे के चने चबवा दिए थे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि खली का मैच किसके साथ होता है। और खली अपने पुराने दमखम से अपने विरोधियों को रिंग में कैसे पानी पिलाते हैं।