उत्तराखंड : शुक्रवार देर रात उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप के झटकों से दहशत का माहौल बन गया। जैसे ही धरती डोली, लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS)के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
हालांकि किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन रात के समय आए इन झटकों ने लोगों की नींद जरूर उड़ा दी।