नैनीताल, 2 अक्टूबर: जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक विशेष देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो और भारतीय शहीद सैनिक की छात्राओं ने देशभक्ति गीत और भजन प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने उपस्थित जनों को गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
इसके बाद, जिलाधिकारी ने डाट, दर्शन घर पार्क और पंत पार्क में गांधी जी, भीमराव अंबेडकर और भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत की मूर्तियों पर भी माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, पीआर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार और तहसीलदार मनीषा मकराना भी मौजूद रहे।