पंचायत चुनाव : दूसरे चरण की वोटिंग_कल पेटियों में बंद हो जाएगा भाग्य..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी :त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण के मतदान के लिए नैनीताल जिले में सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। चुनाव की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासन ने हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए हैं। शनिवार और रविवार को कुल 522 मतदान पार्टियों को चारों विकासखंडों भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग और रामनगर से उनके गंतव्यों की ओर रवाना किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी वंदना ने कंट्रोल रूम से पूरी चुनावी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहते हुए निर्देश जारी किए और चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने पर बल दिया।

मतदान दलों की रवानगी: चरणबद्ध और सुनियोजित संचालन

शनिवार को भीमताल से 4, कोटाबाग से 21 और रामनगर से 1 मतदान दल रवाना हुआ, जबकि रविवार को 496 पार्टियां अपने-अपने बूथ स्थलों के लिए प्रस्थान कर गईं। सभी टीमों को निर्वाचन सामग्री और मत पेटियां समय पर मुहैया कराई गईं।
हर टीम में पीठासीन अधिकारी सहित चार मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से 54 मतदान दलों को रिजर्व में रखा गया है, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

2880 कार्मिकों की ड्यूटी, सुरक्षा चाक-चौबंद

चुनाव प्रक्रिया में कुल 2880 कार्मिकों की तैनाती की गई है, जिनमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, जिले में 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 13 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखेंगे।

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने आज कोटाबाग और हल्द्वानी विकासखंडों के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दलों से बातचीत कर आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया में कोई ढिलाई न बरती जाए। पारदर्शिता और मतदाता सुविधा प्राथमिकता में रखी जाए।

मतदान कल, समय प्रातः 8 से अपराह्न 5 बजे तक

द्वितीय चरण का मतदान सोमवार, 28 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान केंद्रों पर ठीक 5 बजे तक उपस्थित सभी मतदाताओं को वोट देने की अनुमति होगी। इस क्रम में लाइन में खड़े अंतिम मतदाता को पीठासीन अधिकारी द्वारा विशेष नंबर की पर्ची दी जाएगी, जिससे कोई मतदाता वंचित न रह जाए।

मुख्य बिंदु – द्वितीय चरण के मतदान के लिए तैयारियां मुकम्मल

522 मतदान दल रवाना, 54 रिजर्व में ,2880 कार्मिक तैनात
43 सेक्टर व 13 जोनल मजिस्ट्रेट सक्रिय

चारों विकासखंडों में पूर्ण तैयारी

कल 28 जुलाई को मतदान, सुबह 8 से शाम 5 बजे तक

पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के बाद कल प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो जाएगा, 31 जुलाई की मतगणना में ही पता चलेगा किसके सर सजेगा ताज।

Breaking News