Nainital – वाटरफॉल में नहाने के दौरान हादसा, युवक की दर्दनाक मौत..

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड में नैनीताल के ढोकाने वॉटरफॉल में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी है। सूचना के बाद पुलिस और एस.डी.आर.एफ.की टीमों ने रैस्क्यू किया।


नैनीताल जिले में खैरना के दोकाना वाटर फॉल में आज एक दुर्घटना की सूचने आई। क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि कोई युवक यहां घूमने आए था। युवक की पहचान रानीखेत निवासी अजय आर्या के रूप में हुई को हाल में दिल्ली में राह रहा था। अजय दिल्ली से नैनीताल और दोकाना वाटर फॉल घूमने आया था। नदी और वाटर फॉल में अजय नहाते वक्त डूब गया।

इसकी सूचना पुलिस को दी, जो एस.डी.आर.एफ.के साथ मौके पर पहुंची और रैस्क्यू अभियान शुरू हुआ। काफी देर बाद रैस्क्यू टीम को सफलता मिली और वॉटर फाल से युवक का शव निकाला गया। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Breaking News