दिव्यांग बच्चों के लिए सहायता उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। 22 दिसंबर 2024 को समग्र शिक्षा अभियान, नैनीताल के तत्वावधान में सीआरसी नगर क्षेत्र जेल रोड हल्द्वानी में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायता उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दिव्यांग बच्चों के विद्यालय आने-जाने में और उनकी दिनचर्या को सुगम बनाने के उद्देश्य से लगाया गया है। शिक्षा विभाग हर साल दिव्यांग बच्चों के लिए ऐसे कैंपों का आयोजन कर रहा है, जिसमें भारत सरकार की अलीमको कानपुर संस्था का सहयोग प्राप्त होता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री तारा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी, एवं जिला समन्वयक मदन मोहन जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। अलीमको कानपुर से आए विशेषज्ञ डॉ. अब्दुल रहमान और डॉ. ओमवीर सिंह ने दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण के प्रयोग और रखरखाव के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री एम.एम. जोशी ने सभी प्रतिभागी बच्चों और उनके अभिभावकों को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मिलने वाली विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए गृह आधारित शिक्षण के साथ-साथ आने-जाने का खर्च भी विभाग द्वारा वहन किया जाता है और विभिन्न छात्रवृत्तियों के बारे में भी जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम में बताया गया कि दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र बनने के पश्चात छात्रवृत्तियां, पेंशन, और सार्वजनिक परिवहन में किराए में छूट का प्रावधान है। शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ विद्यालय में पढ़ने का अधिकार प्राप्त है।

इस शिविर में कुल 50 दिव्यांग बच्चों को विभिन्न सहायता उपकरण वितरित किए गए, जिनमें 8 व्हीलचेयर, 4 ट्राई साइकिल, 4 रोलेटर, 2 सेरेब्रल पाल्सी चेयर, 14 टीचिंग लर्निंग मटेरियल किट, 12 क्रच एल्बो, और 43 कान की मशीनें शामिल थीं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एम.एम. जोशी, हरीश बिष्ट, गीता आर्य, भावना कांडपाल, राजीव लॉरेंस, मुकुल जोशी, दिव्या रावत, विनीता दिवाकर, लक्ष्मी गुप्ता, मंजू देवी, प्रीति दानी, और नितेश कुमार काजल उपस्थित रहे।

Breaking News