उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते इन जिलों में 5 अगस्त को छुट्टी घोषित
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मंगलवार, 5 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, चंपावत , पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया। वहीं सोमवार, 4 अगस्त को देहरादून, चम्पावत, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भी एक दिन का अवकाश घोषित किया गया था।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और भारी से बहुत भारी बारिश, गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।