बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के उझानी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत उसके स्वरुप और संरचना को विस्तारित कर रेल यात्रियों के लिए आधुनिक सुख-सुविधाओं से सजा दिया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया लगभग 3.60 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उझानी रेलवे स्टेशन के मुख्य स्टेशन भवन का सुदृीकरण, प्लेटफार्म का उच्चिकरण, प्रथक आगमन प्रस्थान द्वार का प्रावधान, सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग के विस्तार एवं विकास का कार्य, आधुनिक महिला एवं पुरुष शौचालय ब्लाॅक का निर्माण, नये प्रतीक्षालय कक्ष और टिकट आरक्षण भवन का निर्माण एवं वाटर बूथ उपलब्ध कराया गया है।
पार्किंग क्षेत्र व यात्री छाजन का निर्माण, जल निकासी, विद्युत प्रकाश और साइनेज की उचित व्यवस्था कर रेलवे स्टेशन आधुनिक सुख-सुविधाओं से लेस किया जा चुका हैै। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए रेल वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान किया गया है। दिव्यांग यात्रियों का विशेष ध्यान रखते हुए रैम्प एवं आधुनिक प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रात्रि में स्टेशन फसाड को रंगीन लाइटों से प्रकाशित करने के लिए रंग-विरंगी लाइटें लगाई गई हैं।
विदित हो कि बदायूँ जिले का उझानी एक छोटा रेलवे स्टेशन है जो बदायूँ-कासगंज रेल खण्ड पर स्थित है। उझानी के निकट कछला घाट है जहाँ पर श्रद्धालु वर्ष पर्यन्त गंगा स्नान के लिए आते हैं। यहाँ पर 01 प्लेटफार्म व 02 ट्रैक उपलब्ध है। इस स्टेशन से प्रतिदिन 06 जोड़ी सवारी गाड़ियाँ, एक त्रैसाप्ताहिक आगरा फोर्ट-रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, टनकपुर-मथुरा छावनी एक्सप्रेस सप्ताह मे चार दिन तथा 15 मालगाड़ियाँ गुजरती है। यहाँ से लगभग तीन हजार यात्री प्रतिदिन रेल परिवहन सुविधा का लाभ लेते हैं।