हल्दुचौड- हल्दुचौड़ में आज दीना ग्राम सभा में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधान बी.डी. खोलिया ने ग्रामीणों को फलदार पौधों का वितरण किया । इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय उधम सिंह नगर से सेवानिवृत्त डॉक्टर आशुतोष पंत ने पर्यावरण के बारे में समझाते हुए ग्रामीणों को वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालन रिंपी बिष्ट ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता अंबादत दुमका ने की। कार्यक्रम में मोहन दुर्गापाल, भैरव दत्त दुमका, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष बंशीधर पांडे, गोविंद दुमका, गिरीश जोशी, बद्री बिष्ट, दिशा के डायरेक्टर देवेंद्र बिष्ट राजेंद्र सुयाल रमेश जोशी संतोष भट्ट चंद्र दत्त भट्ट नारायण दत्त दुमका एवं कार्यक्रम में विशेष सहयोग गोपाल जोशी ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम में अनेको ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में डॉ आशुतोष पंत को ग्रामीण एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधान ने पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शाल उड़ाकर सम्मानित किया।