Nainital : अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी, इस जिले में कल छुट्टी घोषित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड उत्तराखंड में अगले तीन दिन बहुत भारी बारिश के आसार है । भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर ,नैनीताल समेत कई जिलों में में 20, 21 एवं 22 जुलाई को अनेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने इन तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान गर्जना, आकाशीय बिजली गिरने और तेज़ बारिश के तीव्र दौर की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर संपूर्ण जनपद में प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर आ गया है।

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित आपदाओं से निपटने के लिए सभी अधिकारियों और विभागीय कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

भूस्खलन व पेड़ों के गिरने से मार्ग बाधित होने की स्थिति में त्वरित निस्तारण हेतु लोक निर्माण विभाग को संवेदनशील स्थलों पर 24×7 जेसीबी मशीनें व कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश हैं।

सभी अधिकारी अपने कार्यस्थलों पर ही रहेंगे और मोबाइल फोन स्विच ऑन रखेंगे।

आपदा या क्षति की सूचना प्रति घंटे देना अनिवार्य है। जानकारी निम्नलिखित माध्यमों से भेजनी होगी।

तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र

दूरभाष: 05942-231178 / 79 / 81

मोबाइल: 8433092458

टोल फ्री नंबर: 1077

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और अधिक सतर्कता बरतें। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों और संवेदनशील मार्गों पर यात्रा करने से पहले मौसम अपडेट अवश्य देखें।

जनपद उधम सिंह नगर में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 19 जुलाई को बंद रहेंगे

उत्तराखंड में आगामी दिनों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार, 18 से 24 जुलाई 2025 के बीच राज्य के कई जिलों में औसत से अधिक वर्षा और गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर की संभावना है।

पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका को देखते हुए, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के तहत आदेश जारी किया है कि जनपद के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्र 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को बंद रहेंगे।

प्रशासन ने सभी तहसीलों और संबंधित विभागों को आदेश के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं। उल्लंघन करने वाले संस्थानों के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Breaking News