नैनीताल लाइव की रिर्पोट हाल -ए – मोहल्ला “वार्ड-26” जनता का रिपोर्ट कार्ड

खबर शेयर करें -

ये है हल्द्वानी नगर निगम वनभूलपूरा का वार्ड नं०-26। इस वार्ड में कई क्षेत्र लगते हैं। जिसमें नई बस्ती, ताज मस्जिद की गली से लेकर कब्रिस्तान गेट तक का क्षेत्र, आस्ताना मस्जिद की गली। इस वार्ड की पहचान गोपाल मंदिर और हक्कानी मस्जिद से होती है। यहां की आबादी 4500 से ऊपर है।

देखे वीडियो..

नगर निकाय चुनाव नजदीक है। नए और पुराने पार्षदों ने कमर कस ली है। नैनीताल लाइव की टीम ने वार्ड नंबर 26 में जाकर यह जाना की जनता निवर्तमान पार्षद कम्मो रानी से संतुष्ट नजर आई तो कही असंतुष्ट नजर आई। इस वार्ड की जनता ने निवर्तमान पार्षद कम्मो रानी को किसी ने जीरो किसी ने 40 किसी ने 90 नंबर दिए हैं। इस वार्ड की मुख्य समस्या बरसात में पानी का घरों के अंदर घुस जाना है और नालियों का साफ ना होना है।

निवर्तमान पार्षद ने 5 साल में क्या-क्या कार्य किए और किन वादों को लेकर के वे चुनावी मैदान में उतर रही है। और जनता का इस पर क्या कहना है तो आईए जानते हैं। सैफ अली सिद्दीकी की रिपोर्ट में….

Breaking News