ये है हल्द्वानी नगर निगम का वार्ड नं०-07। इस वार्ड में कई क्षेत्र लगते हैं। जिसमे मल्ला गोरखपुर, फॉरेस्ट कंपाउंड, नवाबी रोड से पश्चिम का क्षेत्र, रिलायंस पेट्रोल पंप, भोटीया पड़ाव, मोती निवास, गुप्ता कंपाउंड, पीडब्ल्यूडी कंपाउंड, ठंडी रोड, रोडवेज स्टेशन, तहसील कंपाउंड, शास्त्री कैंप क्षेत्र आदि।
निवर्तमान पार्षद धीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यहां की आबादी लगभग 6 हजार से साढ़े छह हजार तक है। इस वार्ड में लगभग 3100 सो से 3200 सो वोटर है। निवर्तमान ने बताया कि उनके द्वारा वार्ड नंबर 07 में लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से सीवर का कार्य किया गया है। लगभग 70 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का जाल बिछाया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 50 लाख रुपए की लागत से पेयजल लाइन का कार्य कराया गया है।
और लगभग साढ़े छह करोड़ रुपए की लागत से नहर कवरिंग का कार्य कराया गया है। उन्होंने आगे बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव में भी उनकी दावेदारी रहेगी और महापौर पद के लिए भी उनकी दावेदारी रहेगी। नगर निकाय चुनाव नजदीक है। वार्ड के लोग नए पार्षद से अपनी पूरी उम्मीद लगाए हुए हैं। इस बार निवर्तमान धीरेंद्र सिंह रावत ने भी पुनः ताल ठोक दी है। नैनीताल लाइव की टीम ने वार्ड नं०-07 में जाकर यह जाना की जनता निवर्तमान पार्षद धीरेंद्र सिंह रावत से संतुष्ट नजर आई तो कहीं असंतुष्ट नजर आई है। इस वार्ड की मुख्य समस्या नहर कवरिंग होने के कारण सड़के ऊंची और भवन नीचे हो गए हैं जिस कारण बरसात में जल भराव की स्थिति रहती है।निवर्तमान पार्षद ने 5 साल में क्या-क्या कार्य किए और किन चुनावी मुद्दों को लेकर के वह जनता के बीच में जा रहे हैं। और जनता का इस पर क्या कहना है तो आईए जानते हैं। सैफ अली सिद्दीकी की इस खास रिपोर्ट में….