नैनीताल: जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर हालात गर्मा गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने चार जिला पंचायत सदस्यों के लापता होने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पार्टी का दावा है कि मतदान से ठीक पहले इन सदस्यों का अपहरण किया गया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बताया कि चार सदस्य अचानक गायब हो गए हैं और उन्हें संदेह है कि इन्हें जबरन उठाया गया है। इस सिलसिले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ अज्ञात लोग कथित तौर पर सदस्यों को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाते दिखाई दे रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तुरंत पेश होने का आदेश दिया है। साथ ही लापता सदस्यों को जल्द से जल्द खोजने के निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर उनके सदस्यों को सुरक्षित वापस नहीं लाया गया, तो वे इस चुनाव का बहिष्कार करेंगे। फिलहाल जिले का राजनीतिक माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है और सभी की नजरें हाईकोर्ट के आगामी फैसले पर टिकी हैं।
