Nainital – कानून व्यवस्था को लेकर एडीजी मुरुगेशन ने की समीक्षा_ देखिए क्या कहा..

खबर शेयर करें -

नैनीताल: एडीजी (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन ने पुलिस लाइन, नैनीताल में कुमाऊं रेंज के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर अपराध पर शिकंजा कसने के लिए कड़े निर्देश दिए।

वहीं बीते दिनों नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुई अराजकता को लेकर भी मीडिया के सवालों का उन्होंने जवाब दिया। एडीजी ने कहा मामला माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है। सीबीसीआईडी जांच के आदेश हुए हैं बॉटम तक तहकीकात होगी । इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा या जिसने भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ा है उन सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई तय है।

वहीं बैठक की शुरुआत में कुमाऊं रेंज के जनपदों में पिछले महीनों में घटित अपराधों, उनके अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा की गई साथ सख्त निर्देश भी दिए गए।

महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस_ “महिला अपहरण के मामलों को बेहद गंभीरता से लें, दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए।”

महिला अपराधों की विवेचना में संवेदनशीलता बरतने, प्रभावी अनावरण और कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

चोरी और नकबजनी पर नकेल

चोरी और नकबजनी के मामलों का त्वरित निस्तारण कर, आरोपियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी सुनिश्चित करने को कहा गया।

अवैध हथियारों की चेन तोड़ने का फरमान

आर्म्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाइयों के साथ अवैध हथियारों की सप्लाई चेन पर रोक लगाने के लिए व्यापक चेकिंग और तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

नशा तस्करी के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लीन अप’

“नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएं।” अवैध नशे की सप्लाई चेन को ध्वस्त करने हेतु मैदानी जनपदों को सक्रिय रहने, एंट्री पॉइंट्स व बैरियरों पर नियमित चेकिंग और नशा अड्डों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश।

साइबर क्राइम से सख्ती से निपटने का प्लान

सभी जनपदों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 को प्रभावी ढंग से संचालित करने और पीड़ितों की संपत्ति की बरामदगी के लिए ठोस रणनीति अपनाने को कहा गया।

लंबित विवेचनाओं पर विशेष फोकस

लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण, विवेचनात्मक कार्यवाही में पारदर्शिता और अधीनस्थों के कार्यों की निरंतर समीक्षा पर बल दिया गया।

विभागीय कार्रवाई और अज्ञात शवों की शिनाख्त

विभागीय मामलों का समय पर निस्तारण और जनपदों में बरामद अज्ञात शवों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश भी बैठक का अहम हिस्सा रहे।

बैठक में मौजूद रहे पुलिस अधिकारी

इस अहम बैठक में कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल,एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा,एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा,एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादय ,एसपी चम्पावत अजय गणपति, एसपी बागेश्वर आर. चंद्रशेखर घोड़के, तथा एसपी क्राइम ऊधमसिंहनगर निहारिका तोमर जैसे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Breaking News