Nainital :हादसा- पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, दो की मौत_15 लोग घायल..

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड में नैनीताल से लौट रहे पर्यटकों/भक्तों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर शनिवार देररात अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, 15 सवारियों को रैस्क्यू कर लिया गया जबकि एक कि तलाश जारी है।

दिल्ली से नैनीताल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में ज्योलीकोट और दो गांव के मध्य वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 45 फीट गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में 18 लोग सवार थे।

सूचना पर एस.डी.आर.एफ.के चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग दो घंटे के रैस्क्यू अभियान के बाद घायलों और मृतकों को खाई से निकाला जा सका। घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। लापता सवारी की तलाश जारी है।

Breaking News