हल्द्वानी।आज मुस्लिम मुत्तेहदा महाज़ हल्द्वानी नगर जिला नैनीताल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा की मुस्लिम मुत्तेहदा महाज हल्द्वानी ही नहीं, बल्कि हमारी दृष्टी में सम्पूर्ण प्रदेश में शांति प्रिय माहोल व गंगा जमनी तेहजीब का सदियों से ग्हवारा चला आ रहा है यहाँ पर पूर्व से ही आपसी भाईचारा एवं सदभाव बना रहा है और आज भी है। हमारे नगर क्षेत्र का प्रशासन इस गहवारे को बनाये रखने को हमेशा अपना पूर्ण सहयोग रखता है उसके सहयोग से ही कभी कोई ऐसा वातावरण उत्पन्न नहीं हुआ जिस पर कोई बदनुमा दाग लग सके।
शहर को 10-12 साल से बुरी नजर लग गयी है जो कि यहाँ की गंगा जमनी हवा को दूषित करने का प्रयास कर रहा है। समय समय पर ऐसी हवा ओर घटनाओ को प्रचलित करके एक धर्म विशेष के लोगो पर जोड़ दिया जाता है जबकि प्रशासन द्वारा उसकी निष्पक्ष जाँच कि जाती है तो उस का अर्थ विलोम विपरित ही प्राप्त होता है मगर उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जाती है।
कुछ दिन पूर्व शीशमहल के पास घटना घटित हुई उस घटना को धर्म विशेष से जोड कर उसके चार लोगों को गिरफतार किया गया परंतु प्रशासन द्वारा अपनी पेनी नजर से तफतीश कर दूध का दूध पानी का पानी करते हुए खुलासा किया गया और साजिश कती को गिरफतार करने के उपरांत पूर्व में गिरफतार किये गये लोगो को छोड तो दिया गया लेकिन मुकदमे वापस नहीं लिये गये जो कि दुख का विषय है।
23 सितंबर 2024 दिन सोमवार समय रात्री 10 बजे अचानक शहर मे अफवाह ने गश्त किया की प्रहलाद जी की मूर्ती को खडित किया है जिसमे कि धर्म विशेष के लोगो का हाथ है
प्रशासन द्वारा इस पर तत्परता दिखाते हुए तुरन्त तफतीश की गयी और तफतीश के दौरान पता
चला कि टेन्ट कर्मचारी सोनू यादव से मूर्ति खण्डित हुई है जिसके उपरान्त उसको गिरफतार कर लिया गया मूर्ति खंण्डित करने वाले सोनू यादव को गिरफतार कर बिना तफतीश के छोड़ा जाना उन व्यक्तियो की हिम्मत अफजाई हुई है जिनके द्वारा मूर्ति खंण्डित करने का आरोप धर्म विशेष पर लगाया गया था क्योकि हो सकता है इसमें मूर्ति खण्डित करवाने की एवं धर्म विशेष पर इल्जाम लगाकर शहर मे बल्वा करवाने की बहुत बड़ी साजिश हो जिसका पर्दाफाश सोनू यादव ही कर सकता है इसके बाद भी लोगो मे यह भावना बैठाई गई कि यहाँ से धर्म विशेष के फलॅफूट बेचने
वालो को भगाया जाए और नगम निगम से असमाजिक तत्व द्वारा एक दबाब बनाकर आदेश पारित करा लिये गये जो कि गलत है और खेद का विषय है।
ज्ञापन में आगे कहा कि इन दो वर्षों में नगर के अन्दर जहरीली हवा फेलाने मे अधिक कार्य हुआ है धर्म विशेष के लोगो को बिना किसी घटना व कारण के गन्दी गन्दी गालियां जान से मारने और हल्द्वानी से मुस्लमानो को खाली कराने के नारे लगाए जाते है और कहते है कि हमारी सरकार ने योजना बना ली है कि हल्द्वानी से मुस्लिम समाज को निकाल देगे। शहर के वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिये आप उन लोगो को चिन्हित करे जो कि नगर की हवा को दूषित एवं भेदभाव पैदा करने का प्रयास कर रहे है उसका सबूत सोशल मीडिया पर प्रकाशित विडियो से लगाया / लिया जा सकता है कि किस तरह से हल्द्वानी का वातावरण दूषित बनाया जा रहा है। उपरोक्त पर विचार कर अपने स्तर से ऐसी कार्यवाही प्रारम्भ की जाए जिससे की माहौल को बिगाड़ने वाले झूठी अफवाह फैलाने वाले उजागर हो सके और उन पर कानूनी शिंकजा कसा जा सके हम आपसे यह भी शिकायती प्रार्थना करते है कि इस पर की गई कार्यवाही का उत्तर 15 दिन के अन्दर दिये जाने का कष्ट करे और इस सम्बन्ध में 15 दिन के अन्दर कोई उचित कार्यवाही नही की जाती है तो उसके उपरान्त सवैधानिक अधिकारो के अनुसार नगर को दूषित करने वालो के खिलाफ जन-आन्दोलन भी किया जा सकता है।
ज्ञापन देने वालों में हाजी इंतजार हुसैन ज्ञापन देने वालों में निसार एडवोकेट मुजाहिद एडवोकेट कारी अब्दुल हसन मेराज एडवोकेट आतिफ जावेद एडवोकेट अल्तमस एडवोकेट सलीम सिद्दीकी रईस गफारी फहीम अंसारी हाफिज मोहम्मद इसरार कारी बाबर मुंतज़िर ठेकेदार आरिफ सिद्दीकी अफसर सिद्दीकी मास्टर इरफान अंसारी अजहर मलिक गुड्डू खान आदि मोजूद रहे।