सांसद अजय भट्ट ने नकायल निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया

खबर शेयर करें -

नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने निर्माणाधीन नकायल पुल का निरीक्षण किया और साथ ही नकायल गांव में ग्राम वाशियों की जनसमस्या सुनी साथ ही आधिकारियों को तत्काल समाधान कराने को कहा सांसद ने विभागीय अधिकारियों को जल्द पुल का कार्य पूरा कर पुल को लोगों को समर्पित कराने को कहा सांसद अजय भट्ट ने कहा भाजपा की डबल इंजन की सरकार लगातार जन हित के कार्य कर रहीं हैं भाजपा गौलापार मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल ने सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त करते हुवें कहा कि नकायल गांव की बड़ी समस्या का हल पुल निर्माण से हो जायेगा और गांव के लोग बहुत खुश है और सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद कर रहें हैं ।

इस दौरान जगदीश नौला ,गोविन्द मिश्रा ,त्रिलोक नौला ,प्रकाश पाण्डे,तनुजा पाण्डे,राजू पाण्डे,रवींद्र रैकुनी,नवीन जोशी,बसन्त आर्या,जीवन आर्या,हरीश सम्मल,गोपाल रौतेला,पूरन नेगी,दीप भट्ट,घनश्याम बिष्ट,तारेश बिष्ट,हरेन्द्र पचवाडी,आनन्द मेहता,राजेन्द्र बिष्ट,राजेन्द्र रैकवाल ,कमल देवपा,नारायण सिंह सम्मल आदी लोग उपस्थित रहें।

Breaking News