सैफ अली सिद्दीकी
हल्द्वानी। बेटी शिक्षित, माता वन्दित प्रोजेक्ट के अन्तर्गत इनर व्हील क्लब ने 11 ऐसी माताओं को सम्मानित किया जो अत्यंत गरीब होने के बावजूद भी अपनी बेटियों को शिक्षा दिला रही हैं। ताकि उन बेटियों का भविष्य उज्जवल हो सके। साथ में क्लब ने कक्षा 9 और 10 की अति निर्धन 16 बालिकाओं की 1 वर्ष का वार्षिक शुल्क भी जमा किया। जिससे बालिकाओं की शिक्षा सुचारू रूप से चलती रहे।
इस प्रोजेक्ट में क्लब से अध्यक्ष इन्दु पाण्डेय, सचिव निवेदिता पांडे, लिली सिंह, सुशीला भाकुनी, शशि खंडेलवाल, नीरजा बोरा, ज्योति नेगी, निधि सत्यावली , पायल, रीता गुप्ता सदस्य मौजूद रहे।