विधायक भगत ने संभाला नैनीताल जिले की सबसे हॉट सीट को जिताने का जिम्मा

खबर शेयर करें -

एक सीट – एक पार्टी – एक प्रत्याशी

“नैनीताल की हॉट सीट पर भगत का दमदार वार, भाजपा प्रत्याशी बेला तोलिया के लिए जनसभाओं से दिखाई ताकत”

नैनीताल जिले की सबसे चर्चित और निर्णायक सीट रामडी आनसिंह को जीतने की जिम्मेदारी अब कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने अपने कंधों पर ले ली है। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में आज विधायक भगत ने क्षेत्र के पाँच प्रमुख गाँवों लामाचौड़ खास, रामपुर लामाचौड़, नाथूपुर पाडली, जयपुर पाडली और गुजरौड़ा में जबरदस्त जनसभाएं कर भाजपा की रणनीति को धार दी।

जनसभाओं को संबोधित करते हुए विधायक भगत ने जनता को यह याद दिलाया कि यह सिर्फ एक जिला पंचायत सदस्य का चुनाव नहीं है, बल्कि यह मौका है नैनीताल जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने का। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी ने सोच-समझकर बेला तोलिया को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है और कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे तन-मन-धन से चुनाव प्रचार में जुट जाएं।

भगत ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल भाजपा पदाधिकारियों पर जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कड़ा अनुशासनात्मक कदम उठाया है और भ्रम की स्थिति को साफ किया गया है।

उन्होंने बेला तोलिया के पिछले कार्यकाल को “निर्विवाद और विकासोन्मुख” बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में नैनीताल जिले ने स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम की है। साथ ही वादा किया कि आगामी कार्यकाल में अधूरे विकास कार्य भी उनके सहयोग से पूरे किए जाएंगे।

जनसभाओं में भाजपा के दिग्गज नेताओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। प्रमुख रूप से परमवीर पम्मा, कश्मीर सिंह, अजमेर सिंह, प्रताप सिंह तापी, रेणु अधिकारी, कमल नयन जोशी, नीमा पाटनी आदि की उपस्थिति ने माहौल को और गर्मा दिया।

रामडी आनसिंह सीट पर भाजपा ने अपने सबसे भरोसेमंद चेहरे को मैदान में उतारकर और विधायक भगत की अगुवाई में प्रचार को धार देकर साफ कर दिया है कि यह चुनाव सिर्फ एक सीट का नहीं, बल्कि जिले की सियासी तस्वीर तय करेगा।

Breaking News