हल्द्वानी। राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कटघरिया की समस्याओं को लेकर आज तहसील दिवस पर अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। उन्होंने एक मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा।
उन्होंने ज्ञापन में कहा कटघरिया हल्द्वानी क्षेत्र में समस्त सड़के जो की गढ़ों में तब्दील हो चुकी हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती जा रही है इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।उन्होंने कहा कठघरिया क्षेत्र में स्टील लाइट न होने के कारण सड़कों पर महिलाओं वह बच्चों का रात के समय निकालना दूभर हो रहा है जिससे किसी भी प्रकार की कोई भी हानि पहुंच सकती है शीघ्र क्षेत्र में स्टील लिए लगाई जाए। बरसात के समय कई नाले ऊफान पर पहुंच जाते हैं जिससे सड़कों पर सारा गंदा पानी आसपास के घरों में घुस जाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसी जगह चिन्हित कर पानी का निकास बनाने का कार्य किया जाए। उन्होंने आगे कहा विगत कुछ बरसों पहले हल्द्वानी क्षेत्र के समस्त चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई गई थी जो की शो पीस बनकर रह गई है कई जगहों पर वह गिर चुकी है तथा कुछ जगह पर अभी भी शोपीस बनकर खड़ी हुई है। इनको या तो हटाया जाए या फिर पुनः लगाकर सुचारू रूप से चालू किया जाए।
आजकल आए दिन हो रहे छात्राओं के साथ दुष्कर्म कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई कर सजा दिलाई जाए जिससे महिलाएं वह छात्राएं अपने को सुरक्षित महसूस करें।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण, शोभा बिष्ट, शशि गुप्ता, जमील अहमद, रोहित दिवाकर, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर समेत अन्य पदाकारीगण मौजूद थे।