विवाह समारोह सयुक्त संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज विवाह समारोह सयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक नवीन पांडे सन्नू के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें टैंट एसोसिएशन, बैंकट एसोसिएशन, कैटर्स एसोसिएशन ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है। कि विवाह समारोह में रात 12 बजे बाद खाना परोशने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई है।

व्यापारियों ने बताया कि विवाह समारोह में हलवाई, वेटर, कर्मचारी सुबह 6 बजे से कार्य करता है और रात तक लगा रहता है। 12 बजे के बाद वो कर्मचारी भी काम करने में आना कानी करता है और हमें भी अगले दिन के विवाह के लिए उन्ही कर्मचारियों से कार्य करवाना होता है, जिससे पूरा सिस्टम खराब हो जाता है साथ ही पैमेंट के संदर्भ में भी निर्णय लिया गया है कि रात में कार्य चैक करने के उपरांत पूर्ण पैमेंट रात्रि में ही करनी होगी, क्योंकि कुछ व्यापारियों से शिकायत आयी है कि पार्टी द्वारा कार्य होने के बाद व्यापारी को पैमेंट करने में आनाकानी की जाती है या किसी भी कमी को दर्शाकर पैमेंट काटने पर आमाद होते है, जिस पर व्यापारियों को विभिन्न तरह की दिक्कतें आती है। या व्यापारी को नुकसान उठाना पड़ता है ,व्यापारी किसी ग्राहक से लड़ नहीं सकता, क्योंकि उसे आगे भी कार्य करना होता है, इन सब विवादों से बचने के लिए ये निर्णय लिया गया है, इस पर विवाह समारोह संघर्ष समिति के संयोजक नवीन पांडे सन्नू, टैंट एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष हर्ष वर्द्धन पांडे, चेयरमैन प्रकाश भट्ट,कैटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेन्द्र नागर, सोनू कश्यप, बैंकट हाल एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज पांडे ने समर्थन करते हुए ध्वनिमत प्रस्ताव पास किया।

बैठक में महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिस्ट, चंदन साह, सोनू केसरवानी, नवीन बोहरा, विमल तौलिया, चंदन मेहता, जगदीश जोशी, नंदू कर्नाटक, सहित व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Breaking News