रचनात्मक लेखन में माही और पोस्टर प्रतियोगिता में संचिता अव्वल रही

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एम०बी० राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी के अंग्रेज़ी विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय विभिन्न शैक्षणिक और शिक्षण इतर कार्यक्रमों के तहत प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गई। जिसमें अंतर विभागीय स्तर पर विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। पहले दिन आयोजित शैक्षणिक कार्यक्रमों में रचनात्मक लेखन और पोस्टर प्रदर्शनी प्रतिस्पर्धा ही मुख्य रूप से रही।

रचनात्मक लेखन मे माही जोशी BA प्रथम सेमेस्टर नैन्सी मनराल एम ए प्रथम सेमेस्टर हर्षिता और मेघा भट BA तृतीय सेमेस्टर क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थानों पर रही वही पोस्टर प्रतियोगिता में संचिता मिश्रा अंग्रेज़ी परास्नातक अंशुल प्रकाश BSC एवं अंजली पटालिया व महिमा नगर कोटि BSC क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थानों पर रही इसके पहले प्राचार्य प्रोफ़ेसर एन०एस० बनकोटी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया।

निर्णायक मंडल में प्रोफेसर पूर्णिमा भटनागर रिटायर्ड प्रोफेसर महेश कुमार प्रोफ़ेसर प्रभा पंत और प्रोफ़ेसर अंजू बिष्ट रहे विभागाध्यक्ष अंग्रेज़ी प्रोफ़ेसर नीलोफर अख़्तर ने कार्यक्रम की दो दिवसीय रूप रेखा का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। अन्य उपस्थित प्राध्यापकों में डॉक्टर आभा त्रिपाठी, डॉक्टर किरण मिश्रा, अक्षय गुरु रानी, दीक्षा त्रिपाठी और निर्मल सिंह मेहता वह भावेश पाठक उपस्थित रहे।

एमबीपीजी कॉलेज सभागार में प्राचार्य डॉक्टर एन०एस० बनकोटी ने डॉ० नीलोफर की पुस्तक का विमोचन किया।

Breaking News