हल्द्वानी/हल्दूचौड़। पंखुड़ियाँ महोत्सव (सीजन-14) के रंगारंग कार्यक्रम में माही सैनी को मिस कुमाऊँ और ममता बिष्ट को मिसेज कुमाऊँ का खिताब मिला। वहीं दिव्यांशी गुसाईं ने वॉइस ऑफ उत्तराखंड, आलिया चौहान ने लिटिल चैम्प, निधि मिश्रा ने सुपर मॉम और इशिका माहेश्वरी ने सुपर लिटिल मॉडल का खिताब हासिल किया।
कॉम्पिटीशन में भाग लेने वाली अन्य प्रतिभाओं में संस्कारिता सलाल ने मिस कुमाऊँ की प्रथम रनर अप, ज्योति नम्फयाल ने द्वितीय रनर अप, मोनिका आर्या ने तृतीय रनर अप और पिया पुंडीर ने चतुर्थ रनर अप का स्थान प्राप्त किया। वहीं, मिसेज कुमाऊँ की प्रथम रनर अप मंजू शाह और द्वितीय रनर अप ज्योति गंगवार रहीं।
कार्यक्रम का निर्णय लेने वाले जजों में संगीता बुधलाकोटी, निर्मल जोशी, पूनम गुप्ता, मेघा परगाई और राकेश कुमार शामिल थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहित बिष्ट ने की, जबकि संचालन का कार्य रिम्पी बिष्ट ने किया। मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता दीप कोश्यारी ने दीप प्रज्वलन करते हुए पंखुड़ियाँ संस्था के सांस्कृतिक विकास में योगदान की सराहना की और इसे प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताई।
इस अवसर पर जीएसटी और इनकम टैक्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एडवोकेट प्रकाश सनवाल और रचनात्मक कार्यों के लिए प्रियंका फुलेरा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, श्रवण सिंह चौहान, मीना अंडोला, योगेश बुधलाकोटी समेत कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।