महाअष्टमी का भव्य आयोजन: बंगाली समुदाय द्वारा पीली कोठी में सम्पन्न हुई पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमे भक्त

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । संकल्प बैंक्विट हॉल में चल रहे दुर्गा महोत्सव में बंगाली समुदाय ने महाअष्टमी पूजा का भव्य आयोजन किया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया, जहां प्रातः 8 बजे से विधिपूर्वक माँ दुर्गा की पूजा आरंभ हुई। इस पूजा में श्रद्धालुओं ने परंपरागत विधि-विधान का पालन करते हुए माँ दुर्गा का आह्वान किया और अपने मनोकामनाओं के पूर्ण होने की कामना की।

दोपहर 12 बजे, पूजा का मुख्य आकर्षण 108 कमल फूलों से अष्टमी पूजा और बलिदान पूजा का आयोजन हुआ। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से माँ दुर्गा का आह्वान किया और अपने कर्तव्य एवं समर्पण का प्रदर्शन किया। इसके बाद, 108 दीपों से संधि पूजा आयोजित की गई, जिसमें दीप जलाकर माँ के चरणों में प्रकाश अर्पित किया गया।

शाम के समय, पूरे शहर से श्रद्धालु अपने परिवार के साथ माँ दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे। सिटी के विभिन्न मार्गों से भक्तजन संकल्प बैंक्विट हॉल पहुंचे और पूजा अर्चनाएं कीं। इस दौरान, श्रद्धालुओं में उत्साह एवं श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विशेष आकर्षण के केंद्र रहे। शाम को बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों के बीच धुनोंची नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, आयुष्मी सरकार द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया। वहीं, शर्मिष्ठा चक्रवर्ती एवं आनंद बिष्ट की भजन संध्या ने माहौल को भक्तिमय बना दिया, जहाँ श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा की भक्ति में डूबकर अपने मनोभाव व्यक्त किए।

यह आयोजन बंगाली समुदाय की परंपराओं एवं सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक रहा, जिसने लोगों में एकता और श्रद्धा का संदेश फैलाया। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल की तरह इस वर्ष भी भव्य रूप से संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धा देखते ही बनती थी। वहीं 1 सितम्बर को नवमी के अवसर पर कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना सम्पन्न कराई जाएगी।

Breaking News