हल्द्वानी। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के कार्यकर्ताओं ने आज हल्द्वानी में एक भव्य लिहाफ़ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन ऐवान-ए-ज़हूर मैरिज हॉल में किया गया, जिसमें ज़रूरतमंद लोगों के बीच लगभग 350 लिहाफ़ वितरित किए गए।
इस अवसर पर ख़ास मेहमानों में सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, ऑर्थोसर्जन डॉ. जे एस खुराना (कृष्णा हॉस्पिटल, हल्द्वानी), कोतवाल हल्द्वानी राजेश यादव, और एडवोकेट मनीष पाण्डेय शामिल थे। कार्यक्रम में ज़िला जमीयत और शहर जमीयत के ज़िम्मेदारान, उलेमा, और जमीयत का लीगल पैनल भी उपस्थित रहा, जिन्होंने इस कार्य को सफल बनाने में सहयोग किया।
जमीयत के ज़िलाध्यक्ष मौलाना मुक़ीम क़ासमी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हमारे साथी घर-घर जाकर सर्वे करते हैं और पर्ची सिस्टम के तहत ज़रूरतमंदों को लिहाफ़ प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आगे भी नैनीताल, रामनगर, और कालाढूंगी जैसे क्षेत्रों में भी लिहाफ़ बाँटने का कार्य जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम ने समाज में अनुकंपा और सहयोग की नई मिसाल पेश की, जहाँ ज़रूरतमंद परिवारों को सर्दियों में गर्माहट प्रदान करने हेतु यह प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन से न केवल लाभान्वित लोगों को मदद मिली, बल्कि समाज में एकजुटता और सहानुभूति की भावना भी दृढ़ हुई।