हल्द्वानी। कोलकाता में हुई घटना के विरोध में देश भर में प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, इसी क्रम में उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज IMA द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, शहर के सीनियर डॉक्टर के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने भी प्रदर्शन किया।
चिकित्सकों के हाथ में सेव लेडी डॉक्टर नाम की तख्तिया थी, और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति द्वारा ना हो यह मांग करते हुए नारेबाजी करते हुए डॉक्टर ने रामपुर रोड राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क तक मार्च पास्ट किया।