जानिए वार्ड न०-30 के निवर्तमान पार्षद जाकिर हुसैन का रिपोर्ट कार्ड..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी हैं, कहीं नये तो कहीं पुराने नेता पार्षद बन कर क्षेत्र का विकास करने का दावा कर रहे हैं। नैनीताल लाइव टीम जनता के रिपोर्ट कार्ड जमीनी हकीकत से आपको रूबरू कराने जा रहा है। बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र का विकास तो हुआ है पर यह नाला जो वार्ड के बीच से बहता है यह कवर हो जाए तो समस्या का हल हो जाएगा। आज वार्ड नम्बर 30 में हमने जाना कि वहां जनता क्या चाह रही है, देखें सैफ अली की ग्राउंड रिपोर्ट।

निवर्तमान पार्षद जाकिर हुसैन के काम से उनकी मौजूदगी स्पष्ट दिखती है, लोग यहां संतुष्ट मिले, वहीं लोगों का कहना था कि नाला जो बीच से बहता है, यह ठीक(कवर) हो जाता है तो परेशानी खत्म हो जाती।

Breaking News