भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी की संयुक्त सभा का आयोजन: दलित-मुस्लिम एकजुटता का संदेश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। 14 जुलाई 2025 को भीमताल ग्राम पंचायत पाण्डेछोड़ में भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी की एक महत्त्वपूर्ण सभा का आयोजन हुआ। इस सभा की अध्यक्षता आसपा के कुमाऊँ मंडल प्रभारी लेखराज गौतम ने की और संचालन भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सिराज अहमद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आसपा के जिलाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्य उपस्थित थे। सभा में दर्जनों लोगों ने चंद्रशेखर आज़ाद की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर सदस्यता ग्रहण की और दोनों संगठनों को मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया।

जीवन चंद्र आर्य ने नई जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए कंचन कुमार गौतम को जिला उपाध्यक्ष और नफीस अहमद खान ने ललित कुमार को भीम आर्मी का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया। वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब दलित और मुस्लिम समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।

नफीस अहमद खान ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों में खलबली मची हुई है क्योंकि आज़ाद समाज पार्टी में दलित और मुस्लिम समाज का तेजी से जुड़ना उनके लिए खतरे की घंटी साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि विपक्षी पार्टियां दलित-मुस्लिम समुदाय को बांटने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन हमें एकजुट होकर आसपा को सत्ता में लाना है।

सभा में विकास कुमार चौहान, जीतराम, महेश चंद्र आर्य, खीम चंद्र आर्य, फ़िरोज़ खान, संजय कुमार गौतम, हरीश लोधी, गोविन्द राम, ललित मोहन, महेश चंद्र, गजेंद्र कुमार, भुवन चंद्र, निखिल कुमार, अनिल कुमार, रमेश चन्द्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Breaking News